5.85 ग्राम स्मैक के साथ 2 नेपाली नागरिक गिरफ्तार।
बनबसा : कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देश पर 57 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा भारत नेपाल सीमा पर तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सीमा चौकी धनुषपुल पर मिली सूचना पर एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने लाल कोठी के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रोक कर तलाशी लेने पर धर्मराज जोशी उम्र 54 वर्ष, निवासी- वार्ड संख्या 19, भीमदत्त नगर पालिका महेंद्र नगर नेपाल के पास से 4.68 ग्राम तथा पीछे बैठे व्यक्ति केशव बहादुर चंद उम्र 32 वर्ष, निवासी- वार्ड संख्या 9, महेंद्र नगर नेपाल के पास से 1.17 ग्राम स्मेक बरामद हुई। टीम में सहायक कमांडेंट दिनेश कुमार, निरीक्षक संजय सिंह आदि मौजूद थे।

