बनबसा : राजकीय महाविद्यालय बनबसा में नैक प्रत्यायन पर कार्यशाला आयोजन किया गया l
शनिवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आनंद प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुए आई० क्यू० ए० सी० की ओर से नैक कार्यशाला मे मुख्य अतिथि डॉ. खेमराज भट्ट, कुल सचिव उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी, ने महाविद्यालय में यू०ओ०यू० सेंटर पर विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त कंप्यूटर और विभिन्न उपकरणों का फीता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में डॉ. दिनेश कुमार गुप्ता की पुस्तक विकसित भारत 2047 नई आशाएं और संभावनाएं का विमोचन किया गया। वक्ता के रूप में डॉ. डी०के० गुप्ता (संयोजक, नैक, अमोड़ी) ने नैक प्रत्यायन के प्रमुख विन्दुओं पर प्रेजेंटेशन दिया। इस कार्यशाला में डॉ. अजिता दीक्षित ने नैक कार्य की प्रमुख मेजर और माइनर विंदुओं पर कार्य करने और गति देने पर चर्चा की। इस अवसर पर नैक नोडल डॉ. बी. एन. दीक्षित ने नैक प्रत्यायन की प्रगति पर अपनी प्रगति आख्या प्रस्तुत की l डॉ. खेमराज भट्ट ने कार्यशाला में नैक कार्य के बारे में प्रशंसा व्यक्त की और अपने सुझाव दिए। डॉ. वाई के. शर्मा ने नैक रिफॉर्म और प्रत्यायन पर एक बहुमूल्य प्रेजेंटेशन दिया। डॉ. शर्मीला सक्सेना ने नैक के भौतिक व शैक्षणिक शोध पर चर्चा की, जबकि डॉ. बी. के सिंह ने नैक पर अपने अनुभव साझा किए। डॉ. एल.पी. वर्मा ने नैक कार्य में आंतरिक संसाधनों के प्रयोग, शोध प्रविधि, सहशैक्षणिक गतिविधियों और उन्हें एसएसआर में अंकित करने के तरीके बताए। डॉ. हेम कुमार गहतोड़ी और डॉ. मुकेश कुमार के संचालन में हुई कार्यशाला मे डॉ. योगेश शर्मा डॉ. बी.के. सिंह , डॉ. एल.पी. वर्मा, डॉ. अजिता दीक्षित, डॉ. शर्मीला सक्सेना उपस्थित रहे।

