एस एस बी ने बॉर्डर पर 2 किलो चरस के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया।
बनबसा -भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी ने चेकिंग के दौरान नेपाली नागरिक से 1.924 किलो चरस बरामद की।
57 वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देश पर सीमा पर तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसबी ने चेक पोस्ट पर जांच के दौरान नेपाल से भारत यात्रा कर रहे व्यक्ति के पास से एक्स-रे बैगेज मशीन की सहायता से चरस पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी सुबास बोहरा,पुत्र पिता भंतु, उम्र 30 वर्ष,निवासी – ग्राम खोरी, जिला बाजांग, नेपाल है lपूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह चरस नेपाल से लाकर भारत के बनबसा क्षेत्र में बेचने जा रहा था।पकड़ी गई चरस को आगे की विधिक कार्यवाही के लिए थाना बनबसा के सुपुर्द किया गया। एसएसबी टीम में सहायक उपनिरीक्षक मार्कण्डेय यादव,आरक्षी कृष्ण कुमार,ओंकार कुमार वं पुष्पलता आदि मौजूद रहे।

