बनबसा : एनएचपीसी बनबसा में मुख्यमंत्री की मुहिम उत्तराखंड नशा मुक्त अभियान के तहत सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गयाक् l
युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करने और खेल के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से बनबसा पुलिस व कारगिल किक्रेट क्लब के बीच किक्रेट मैच खेला गया। मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीआईएफ की असिस्टेंट कमांडेंट राजेश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया l इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश भट्ट, एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवान, थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कोरंगा, सभासद योगेश चंन्द, योगेश पान्डेय, एसआई दिलबर भन्डारी, धीरेन्द्र, दीपक सक्सेना आदि ने मैच मे प्रतिभाग किया।

