बनबसा : पुलिस ने भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नेपाल को निर्धारित सीमा से अधिक की धनराशि ले जा रहें 1 व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 50 हजार रूपये की धनराशि जब्त की l
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में भारत-नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर मंगलवार को थानाध्यक्ष सुरेंद्र कोरंगा के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा भारत से नेपाल राष्ट्र को निर्धारित सीमा से अधिक की धनराशि ले जाने वाले व्यक्ति वीरेन्द्र कुमार पुत्र नन्हे राम, निवासी ग्राम अहरो, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश के कब्जे से 50,000 रुपए की धनराशि बरामद की l बरामदा धनराशि के संदर्भ में पूछताछ में उक्त व्यक्ति द्वारा कोई भी संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत नहीं कर पाया और ना ही उनके द्वारा कोई प्रपत्र प्रस्तुत किए गए । पुलिस ने उक्त व्यक्ति से बरामद धनराशि तथा उक्त व्यक्ति को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही के लिए कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम मे शारदा बैराज चौकी प्रभारी अरविन्द कुमार, उप निरीक्षक जीवन जोशी, हेड कांस्टेबल एजाज अहमद, विजय सिंह राणा, दिनेश प्रसाद शामिल थे l

