फोटो 01 काव्या गोयल
बनबसा : केन्द्रीय विद्यालय नंबर एक बनबसा कैंट का हाइस्कूल व इंटर का परिणाम 100 प्रतिशत रहा।कक्षा 12 वीं में कुल 65 छात्रों ने परीक्षा दी और सभी ने सफलता प्राप्त की। कक्षा 12वीं में (1) विनीत भट्ट (विज्ञानं वर्ग)-93.4 प्रतिशत (2) अभिनव चन्द(कॉमर्स वर्ग ) -93.4 प्रतिशत (3) शुभ मिश्रा- 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
वहीं दसवीं कक्षा में 63 बच्चों ने परीक्षा दी सभी सफल रहे।
1- आरुष-91.8% प्रतिशत, आयुष भट्ट-86.2 % प्रतिशत ओर आदित्य चंद -85.6% प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।
बनबसा -: केंद्रीय विद्यालय नंबर दो एनएचपीसी में हाईस्कूल मे 27 और इंटर में 38 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी जिसे सभी छात्र पास हुए विद्यालय का परीक्षाफल 100% रहा। इंटर में काव्य गोयल ने 97.4 प्रतिशत, मिखलेश भट्ट ने 92.6 प्रतिशत, सन्जू बिष्ट ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए l
वहीं हाइस्कूल में अनिकेत कुमार शर्मा 92.2, करनवीर सिंह 90 प्रतिशत, रागिनी राजोरा ने 88.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 एनएचपीसी की इंटरमीडिएट की छात्रा काव्य गोयल ने इंटर में 97.4 प्रतिशत अंक लाकर टाप किया है। काव्य गोयल के पिता स्वर्गीय हर्षित गोयल का 6 बर्ष पूर्व निधन हो गया था। माता अर्चना गोयल अध्यापिका है।छोटा भाई वेदांत गोयल आठवीं में पड़ता है। काव्या गोयल बड़े होकर सीए बनाना चाहती है, काव्या गोयल आठ घंटे पढ़ाई करती थी। काव्या गोयल ने गुरुजनों व परिवार को इसका श्रेय दिया।उनकी उपलब्धि पर चाचा हार्षित गोयल, व्यापार मंडल के महामंत्री अभिषेक गोयल ने खुशी जताई।

