कल दिनांक 18 मई 2025 को विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल बनबसा टनकपुर द्वारा उपजिलाधिकारी महोदय को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कुछ व्यापारियों के द्वारा मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए आए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के साथ हिन्दू समाज व हिन्दू आस्था को भी ठेस पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। और महोदय को अवगत कराया गया कि उन्होंने अपने भोजनालय, ढाबे और होटल का नाम तो लिखा है परंतु जो वह भोजनालय, ढाबे और होटल चला रहा है उसके मालिक के नाम नहीं लिखा गया है। जो कही न कहीं हिन्दू समाज और हिन्दू आस्था को ठेस पहुंचाने का कार्य कर रहे है। उपजिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया कि इस विषय पर ठोस कदम उठाया जाए और सभी भोजनालय, ढाबे और होटल के नाम के साथ साथ अपने मालिका का नाम भी जरूर लिखे।
ज्ञापन सौंपने में प्रखंड संयोजक पवन मेहता, प्रखंड सहसंयोजक शुभम, प्रखंड सहसंयोजक चन्द्रशेखर शर्मा, प्रियांशु, दर्शन, अरुण बाल्मिकी,अनूप, यश, रोहितकांत, रौनक, अमन आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *