पानी के तेज बहाव ने हुड्डी नदी की सुरक्षा दीवार को छात्रिग्रस्त किया।
बनबसा : पानी के तेज बहाव ने हुड्डी नदी की सुरक्षा दीवार को छात्रिग्रस्त किया।ग्राम आनंदपुर के पश्चिमी छोर पर बहने वाली हड्डी नदी द्वारा पूर्व मै बनाए गए सुरक्षा दीवार नदी में आई बाढ़ ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिसके कारण सुरक्षा दीवार कभी भी बह सकती है, जिसके कारण ग्रामीणों के घरों पर संकट मंडरा गया है।जिसके कारण आनी चंद, रमेश चंद, भुवन बोहरा, प्रकाश बोहरा, गुमान सिंह आदि ग्रामीण दहशत में है पूर्व मे सामाजिक कार्यकर्ता जनक चंद के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा तहसील दिवस मे जिलाधिकारी से बाढ़ से बचाव हेतु समस्या रखी तो उसमें आपदा मद मै सिंचाई विभाग द्वारा कुछ कार्य किया गया जो अभी भी चल रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता जनक चंद ने बताया प्रशासन समय से अतिशीघ्र कुछ त्वरित कार्य नहीं करता है कटान रोकने हेतु तो गांव के अस्तित्व पर संकट उत्पन्न हो जाएंग।वही ग्रामीण जोगेंद्र चंद, मदन चंद,सुरेश चंद, प्रकाश चंद, जीवन भट्ट, कैलाश मुरारी, आदि ने विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार से बाढ़ रोकथाम के लिए उचित कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *