बनबसा -युवक ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी है। मिली जानकारी के अनुसार अमित शाह पुत्र स्व रण बहादुर शाह निवासी धारचूला उम्र 39 वर्ष मीना बाजार में किराए के मकान पर पत्नी व बच्चों के साथ रहता था।एसआई दिलबर सिंह भंडारी ने बताया कि विगत दिवस रात्रि 9:30 मृतक अमित शाह के परिजन की सूचना पर पुलिस मृतक के किराए के मकान पर पहुची तो कमरा अंदर से बंद था। खिड़की से देखने पर मृतक फांसी के फंदे पर लटका हुआ दिख रहा था। किसी तरीके से कमरा को खोला गया तथा मृतक को फंदे से निकाल कर लाश का पंचनामा भर के टनकपुर पौस्टमार्टम के लिए भेज है। पूछताछ में पता चला है कि मृतक का पत्नी से झगड़ा हो गया था जिसकी वजह से पत्नी पास ही में अपने मायके चली गई थी। मृतक का एक पुत्री और एक पुत्र है।

