सीमांत पब्लिक स्कूल, बनबसा में स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसे स्कूल की प्रधानाचार्य देवकी ने संपन्न किया। इसके बाद मुख्य अतिथि श्री सुभाष थपलियाल, कार्यक्रम अध्यक्ष दीपक रजवार, विशिष्ट अतिथि मनोज कश्यप और ललित सिंह कुंवर ने दीप प्रज्वलन किया।

नन्हें-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। मटकी फोड़, देशभक्ति गीत और नृत्य कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे। मटकी सजावट प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों की माताओं को पुरस्कृत किया गया, वहीं सभी प्रतिभागी बच्चों को भी प्रोत्साहित किया गया।

स्कूल प्रबंधक ललित कलौनी ने अपने संबोधन में कहा कि सीमांत पब्लिक स्कूल का उद्देश्य केवल शिक्षा देना ही नहीं, बल्कि बच्चों में संस्कार, देशभक्ति और सामाजिक मूल्यों का विकास करना है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में एकजुटता, टीमवर्क और सांस्कृतिक परंपराओं के प्रति सम्मान की भावना बढ़ती है।

मुख्य अतिथि श्री सुभाष थपलियाल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमें आज़ादी का मूल्य समझना चाहिए और देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने बच्चों को मेहनत, अनुशासन और ईमानदारी को जीवन का आधार बनाने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य देवकी ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, अध्यापकों और छात्रों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस आयोजन की सफलता सभी की सहभागिता का परिणाम है। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए भी प्रोत्साहित किया।

इस मौके पर जगदीश कलौनी, सुशील वर्मा, रितेश पांडेय, पंकज मुरारी, सुरेश जोशी, राहुल कश्यप, मनीष कुमार, अंकिता भट्ट, जतिन देऊपा, विक्रम बोरा, अर्पित सोलंकी, चंदन बिष्ट, पीयूष थपलियाल सहित कई अभिभावक और स्थानीय लोग मौजूद रहे। आयोजन में मानसी चंद और अर्चना गोयल सहित समस्त शिक्षकगण की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *