*बनबसा : एसएसबी ने नशीली दवाओं के साथ एक नेपाली नागरिक को किया गिरफ्तार l पकड़े गए नेपाली नागरिक को एसएसबी ने पुलिस के सुपुर्द किया l
मनोहर लाल, कमांडेंट, 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के निर्देशन में चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत गत देर रात्रि में सीमा चौकी बनबसा की जांच टीम द्वारा चेक पोस्ट पर नियमित जांच की जा रही थी। उसी दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में देखा गया जिसे रोककर तलाशी ली गई। जांच के दौरान उसके पास से Buprenorphine Inj. I.P.-32, Promethazine Inj.-32, Diazapam Inj.-01 सहित अन्य नशीली एवं प्रतिबंधित दवाइयों का खेप बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान मनोज शाहू (आयु 39 वर्ष), पुत्र – भीम शाहू, निवासी – कंचनपुर, जिला महेन्द्रनगर, नेपाल के रूप में हुई। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह उक्त मादक पदार्थों की भारत से नेपाल तस्करी कर रहा था। बरामद नशीली सामग्री को आगे की विधिक कार्यवाही के लिए एसएसबी ने बनबसा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। टीम मे सहायक कमांडेंट दिनेश कुमार यादव, उप निरीक्षक कोमल सिंह, आरक्षी फूल हसन, प्रवीण कुमार शामिल रहे l

