बनबसा : रामलीला कमेटी गुदमी द्वारा गुदमी रामलीला ग्राउंड में रामलीला का मंचन प्रारंभ हो गया हैl रामलीला का उद्घाटन क्षेत्र के समाजसेवी मनोज मित्तल ने कियाl इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनोज मित्तल ने रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित की जा रही रामलीला मंचन की सराहना करते हुए कहा कि रामलीला के माध्यम से और भगवान राम के चरित्र से लोगों को प्रेरणा मिलेगीl उन्होंने कहा कि भगवान राम का व्यक्तित्व अनुकरणीय हैl इस अवसर पर उन्होंने रामलीला कमेटी के पदाधिकारी के कार्यों की भी सराहना करते हुए कहा कि पिछले 5 दशकों से यहां रामलीला का मंचन अनवरत जारी हैl इस अवसर पर रामलीला कमेटी गुदमी के अध्यक्ष सुरेश उप्रेती ने कहा कि सभी क्षेत्रवासियों के सहयोग से प्रतिवर्ष रामलीला का आयोजन किया जाता हैl जिसमें क्षेत्रवासियों द्वारा न सिर्फ बढ़-चलकर भाग लिया जाता है बल्कि रामलीला के मंचन में सहयोग भी किया जाता हैl इस अवसर पर रामलीला कमेटी के संरक्षक दीपक रजवार ,सचिव किशन ,कोषाध्यक्ष केसर सिंह खोलिया, शेखर जोशी ,जगदीश कॉलोनी ,सागर भट्ट, भूपेंद्र बोरा, ललित कॉलोनी, नितिन कॉलोनी ,आदित्य राजा ,विक्रम बोरा सौरभ चंद, हेम जोशी, दीपक प्रधान, बहादुर सिंह रावत अन्य तमाम रामलीला कमेटी से जुड़े हुए पदाधिकारी और सदस्य शामिल थेl रामलीला मंचन के प्रथम दिवस महाराज दशरथ के दरबार तक रामलीला का मंचन आयोजित किया गयाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *