बनबसा : एसएसबी ने सीमा पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधि में लिप्त व्यक्ति से 1022 कलाई घड़ियाँ बरामद की l पकड़ी गए सामान को सब ने सील कर कस्टम विभाग के सुपुर्द किया l
कार्यवाहक कमांडेंट, 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मनोज कुमार के नेतृत्व में सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराधियों, तस्करों एवं राष्ट्रविरोधी तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सतत निगरानी अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत गत गुरुवार को बनबसा चेकपोस्ट पर सहायक उप-निरीक्षक (सामान्य) जयपाल के नेतृत्व में तैनात जांच दल द्वारा जांच के दौरान एक नेपाली नंबर की मोटरसाइकिल भारत से नेपाल की और आती दिखाई दी। वाहन को रोककर जांच की गई, पूछताछ में चालक ने अपना नाम जनक राज भट्ट, पुत्र बहादुर भट्ट, उम्र 44 वर्ष, निवासी कृषणपुर, कंचनपुर, नेपाल) बताया। सामान की स्कैनिंग के दौरान कुल 1022 कलाई घड़ियाँ बरामद की गईं। पूछताछ पर अभियुक्त घड़ियों के संबंध में कोई वैध बिल, रसीद या स्वामित्व दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह उक्त घड़ियाँ बनबसा से महेंद्रनगर ले जा रहा था। विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए बरामद घड़ियाँ, मोटरसाइकिल एवं अभियुक्त को सीमा शुल्क कार्यालय, बनबसा को आवश्यक कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान आरक्षी नरेंद्र एवं संध्या भी जांच दल में उपस्थित रहे।

