चम्पावत 08 दिसंबर, 2025

*अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन सख्त – चम्पावत तहसील क्षेत्र में व्यापक कार्रवाई, JCB और डंपर सीज*

अवैध खनन गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए चम्पावत प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही कड़ी निगरानी के बीच, सीम बंडा पट्टी क्षेत्र, बकोड़ा – मध्य मोस्टा सँगरोन में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

तहसीलदार चम्पावत श्री बृजमोहन आर्य के नेतृत्व में की गई इस औचक छापेमारी के दौरान अवैध खनन से जुड़ा एक बड़ा गिरोह पकड़ा, जो खनिज संपदा का अवैध दोहन कर रहा था।

मौके पर एक JCB एक्सावेटर (चैन युक्त टायर) को अवैध खुदान करते पाया गया, जबकि खुदान की गई खनिज सामग्री को टनकपुर की ओर ले जाते हुए 4 डंपरों को भी मौके से पकड़ा गया। प्रशासनिक टीम के पहुँचते ही ऑपरेटर एवं डंपर चालक मौके से फरार हो गए।

तहसीलदार द्वारा तुरंत प्रभाव से JCB एवं सभी चारों डंपरों का चालान कर उन्हें सीज कर दिया गया, साथ ही पूरे क्षेत्र को सुरक्षित संरक्षण में लेते हुए अवैध खनन गतिविधियों पर रोक सुनिश्चित की गई। तहसीलदार श्री बृजमोहन आर्य ने बताया कि क्षेत्र में कई दिनों से अवैध खनन की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं, जिसके आधार पर विशेष सतर्कता बरतते हुए यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के विरुद्ध प्रशासन शून्य सहनशीलता की नीति पर कार्य कर रहा है तथा किसी भी स्तर पर गैरकानूनी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने आगे बताया कि इस कार्रवाई के पश्चात पूरे क्षेत्र में निगरानी व्यवस्था को और सुदृढ़ कर दिया गया है, ताकि भविष्य में भी कोई व्यक्ति अवैध खनन का प्रयास न कर सके। प्रशासन नियमित रूप से क्षेत्र का निरीक्षण कर रहा है, और खनन से जुड़े सभी संभावित स्थानों पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

कार्रवाई के दौरान तहसीलदार के साथ राजस्व उपनिरीक्षक पुष्कर चन्द, राजस्व उपनिरीक्षक जीवन रिंगवाल, राजस्व उपनिरीक्षक शुभम पुजारी, तथा जवान बंशीधर एवं राजेंद्र बिष्ट उपस्थित रहे।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इससे न केवल सरकारी राजस्व की सुरक्षा होगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण एवं क्षेत्र की भू-परिसंरचना को होने वाले नुकसान पर भी रोक लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *