बनबसा : राजकीय महावि‌द्यालय ने संस्थागत सामाजिक उत्तरदायित्व (ISR) के निर्वहन के लिए ग्राम सभा बनबसा को आधिकारिक रूप से अंगीकृत कर विकास की एक नई आधारशिला रखी है। इस अवसर पर महावि‌द्यालय और ग्राम पंचायत के मध्य एक द‌द्विपक्षीय सहमति पत्र (MoU) हस्ताक्षरित किया गया।
प्राचार्य आनंद प्रकाश सिंह के कुशल नेतृत्व में संपूर्ण महावि‌द्यालय परिवार ने ग्राम सभा का भ्रमण कर विकास की संभावनाओं का सूक्ष्मता से विश्लेषण किया। ग्राम प्रधान राकेश चंद के सक्रिय सहयोग से आयोजित इस भ्रमण के दौरान चंद फार्म स्थित निम्मी रौतेला से भेंट की गई। उनके ओजस्वी संबोधन में न केवल विद्‌यार्थियों को प्रेरित किया, बल्कि ग्रामोत्थान की दिशा में एक स्पष्ट दृष्टिकोण भी प्रदान किया। रौतेला ने महाविद्‌यालय की इस पहल को अनुकरणीय बताते हुए पूर्ण समर्थन का संकल्प व्यक्त किया। इसी अभियान के अंतर्गत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के विशेषज्ञों के साथ मिलकर ग्रामवासियों के स्वास्थ्य संवर्धन और आयुर्वेदिक जीवन शैली के प्रसार के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई। प्राचार्य ने जल-संवाद के माध्यम से रेखांकित किया कि यह महाविद‌यालय इस क्षेत्र की अपनी बौ‌द्धिक संपदा है. जिसका ध्येय समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। ग्राम प्रधान राकेश चंद्र ने इस दूरदर्शी पहल का स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्‌यालय और ग्राम सभा के मध्य यह समन्वय क्षेत्र के कायाकल्प में सहायक सिद्ध होगा। वि‌द्यार्थियों के ऊर्जावान समर्पण और सामूहिक संकल्प के साथ यह अभियान अब एक स्वच्छ एवं समर्थ ग्राम की परिकल्पना को यथार्थ में बदलने के लिए अग्रसर होगा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *