एसएसबी उप महानिरीक्षक ने सीमा चौकी का निरीक्षण किया।
बनबसा : एसएसबी के उप महानिरीक्षक अनिल शर्मा ने 57 वीं वाहिनी के सीमा चौकी धनुषपुल एवं बूम चोकी का निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के स्तंभों की स्थिति का बारीकी से आकलन किया। वहीं सीमा चौकियो में उपस्थित जवानों से बातचीत कर जानकारी प्राप्त की। उप महानिरीक्षक अनिल शर्मा ने सीमांत क्षेत्र में नाका, गस्त एवं ग्रामीण गोष्ठी के बारे में जानकारी हासिल एवं कार्य को बेहतर ढंग से संचालन के लिए निर्देश दिए। एसएसबी द्वारा संचालित नागरिक कल्याण कार्यक्रमों, नशा मुक्त अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढाओ जल शक्ति अभियानों की जानकारी प्राप्त की और अपराधियों और तस्करों पर नकेल कसने और प्रतिबंधित सामग्रियों की जब्ती मानव तस्करी को विफल करने की कार्यवाही में मिली सफलता की प्रशंसा की। इस मौके पर सहायक कमांडेंट हरिमोहन मीना, निरीक्षक नागेद्र कुमार, अमरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

