चंपावत 05 अप्रैल 2025 सूवि।
जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने कलक्ट्रेट परिसर स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय भवन में स्थापित ईवीएम, वीवी पैट वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विदित हो कि वेयर हाउस में रखे ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था का समय-समय पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया जाता है। इसी क्रम में ईवीएम से संबंधित सभी सुरक्षा मानकों की जांच के लिए जिलाधिकारी द्वारा ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान सुरक्षात्मक दृष्टि से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यंत्रों, अलार्म सिस्टम के संचालन का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पुराने निष्प्रोज्य सामग्री को मानक के अनुसार उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि सुरक्षा एवं निगरानी की दृष्टि से वेयर हाउस में लगे कैमरों व उपकरणों के संचालन में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। स्ट्रांग रूम, संवेदनशील सामग्रियों आदि सामान का मैनेजमेंट भली भांति करें।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, अलकेश नौडियाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश चंद्र आर्या सहित अन्य उपस्थित रहे।

