*पंचेश्वर में आयोजित हुई अंतर्राष्ट्रीय एंग्लिंग मीट, देश-विदेश के एंगलर्स ने लिया भाग*

चम्पावत 06 अप्रैल 2025 सूवि।

*पंचेश्वर में आयोजित हुई अंतर्राष्ट्रीय एंग्लिंग मीट, देश-विदेश के एंगलर्स ने लिया भाग*

चंपावत जिले में साहसिक पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु मत्स्य विभाग एवं पर्यटन विभाग चम्पावत के संयुक्त तत्वावधान में पंचेश्वर में 4 से 6 अप्रैल 2025 तक अंतर्राष्ट्रीय एंग्लिंग मीट का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन में देश विदेश से आए 15 से अधिक अनुभवी एंगलर्स ने प्रतिभाग किया।
इस आयोजन के दौरान एंग्लिंग गतिविधियों के संचालन हेतु मार्शल्स की व्यवस्था पंचेश्वर महाशीर मत्स्य समिति द्वारा स्थानीय क्षेत्र से की गईं। रविवार को पंचेश्वर में आयोजित एंग्लिंग मीट में प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर मत्स्य आखेट कर नदी से महाशीर मछली पकड़कर नदी में ही छोड़ दिया।

जिलाधिकारी नवनीत पांडेय ने रविवार को पंचेश्वर पहुँचकर एंग्लिंग मीट के समापन कार्यक्रम में भाग लिया और सभी प्रतिभागी एंगलर्स को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पंचेश्वर को एक प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय एंग्लिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी, साथ ही इस आयोजन के माध्यम से पंचेश्वर का नाम अंतर्राष्ट्रीय एंग्लिंग मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। प्र मत्स्य अधिकारी ने बताया कि एंग्लिंग मीट के माध्यम से विलुप्त हो रही महाशीर मछली के संरक्षण हेतु जन-जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। जिला पर्यटन अधिकारी ने जानकारी दी कि पंचेश्वर क्षेत्र को एक उभरते हुए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में सतत प्रयास किए जा रहे हैं।
इस दौरान ही प्रतिभागियों द्वारा पंचेश्वर को एंग्लिंग हेतु बेहतर डेस्टिनेशन बताया गया और पर्यटन के नजरिए से इस क्षेत्र को अपार संभावनाएं युक्त बताया।
इस दौरान जिल मत्स्य प्रभारी कुंवर सिंह बगड़वाल, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, देश प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए प्रतिभागी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *