बनबसा -लोहाघाट के युवा भवन में जिला कराटे एसोसिएशन चंपावत के तत्वाधान में 13 व 14 अप्रैल को जिला कराटे प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में
बनबसा के कराटे खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर 14 गोल्ड चार सिल्वर व एक काँस्य पदक जीता है।कोच विजय रावत ने बताया कि प्रिंस खोलिया,दीपांशु जोशी, यश राणा, उमंग भंडारी,लक्ष्य गहतोड़ी,अक्षत बोहरा,अनुज धामी,कृष्णकांत कौशल,आकांशा मुरारी,रितिकारावत,तनूजाकोहली,पूनम भंडारी,साक्षी भंडारी,रीना कथायत ने स्वर्ण पदक।तेजस ज्याला,कल्पित,युवराज सिंह रावत,आशीष सिंह ने सिल्वर पदक व प्रिंस बोरा ने काँस्य पदक पदक जीता है। उन्होंने बताया कि पदक विजेता खिलाड़ियों को सदर एसडीएम अनुराग आर्या ने पदक पहना कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों की उपलब्धि पर चैयरमेन रेखा देवी, व्यापार मंडल अध्यक्ष भरत सिंह भंडारी, अभिषेक गोयल, जिला पंचायत सदस्य पुष्कर कापड़ी, कैप्टन भानी चंद,विमला सजवान, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश भट्ट,कांग्रेस प्रदेश सचिव आनंद सिंह मेहर, मनोज कालाकोटी, देवेन्द्र ठाकुर,रफी अंसारी,सकील मंसूरी,मोनू ठाकुर, मनोज कालाकोटी, विनोद उप्रेती, आदि ने खुशी जताई।

