चंपावत 27 अप्रैल 2025, सूवि।

चंपावत नगर की जलापूर्ति व्यवस्था को आधुनिक और मजबूत बनाने के लिए PIU (कार्यक्रम कार्यान्वयन इकाई) चंपावत, उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास अभिकरण (UUSDA) द्वारा व्यापक स्तर पर नए पाइपलाइन नेटवर्क का कार्य तेजी से किया जा रहा है। यह परियोजना नगरवासियों को दीर्घकालिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है, जिससे भविष्य में निरंतर और बेहतर जलापूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। कार्य की गति के चलते नगर की कई मुख्य सड़कों और आंतरिक मार्गों पर खुदाई की गई है, जिसके चलते कुछ अस्थायी असुविधाएँ उत्पन्न हुई हैं, लेकिन नागरिकों के सहयोग और धैर्य से कार्य सुचारू रूप से आगे बढ़ रहा है।

लालुवापानी रोड, कनलगांव रोड, गोरलचौड़ रोड सहित अन्य आंतरिक सड़कों पर पाइपलाइन बिछाने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। गोरलचौड़ रोड और कनलगांव रोड पर भी पाइपलाइन कार्य सफलता पूर्वक संपन्न किया गया है। लालुवापानी रोड से सेलाखोला डायवर्जन और गोरालचौड़ रोड पर हाइड्रो टेस्टिंग पूरी कर ली गई है और कनलगांव रोड पर हाइड्रो टेस्टिंग का कार्य 5 मई तक पूर्ण कर लिया जाएगा। सड़कों पर अस्थायी बहाली GSB सामग्री द्वारा कर दी गई है तथा लालुवापानी रोड के कुछ हिस्सों में स्थायी बहाली कार्य भी प्रारंभ हो गया है। सभी सड़कों का पूर्ण बहाली कार्य मानसून से पूर्व समाप्त कर देने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि नागरिकों को बेहतर यातायात सुविधा प्राप्त हो सके।

नागरिकों की सुविधा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कार्य स्थलों पर नियमित रूप से जल छिड़काव किया जा रहा है, जिससे धूल नियंत्रण में है और वातावरण स्वच्छ बना रहे। सड़क मरम्मत कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है तथा गड्ढों की भराई और अस्थायी मरम्मत के लिए टीमों द्वारा लगातार निरीक्षण कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। कार्य की प्रगति, यातायात प्रबंध और अन्य संबंधित जानकारी समय-समय पर नागरिकों को प्रदान की जा रही है ताकि कोई असुविधा न हो।

पर्यावरणीय टीम द्वारा वायु गुणवत्ता, ध्वनि स्तर और पर्यावरणीय प्रभावों की नियमित निगरानी की जा रही है ताकि पर्यावरण पर न्यूनतम प्रभाव पड़े।

UUSDA और जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता नागरिकों की सुरक्षा, सुविधा और भविष्य में उन्हें एक सुदृढ़ जलापूर्ति व्यवस्था प्रदान करना है। चंपावत नगर को शीघ्र ही एक सुदृढ़, टिकाऊ और आधुनिक जलापूर्ति व्यवस्था से जोड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *