चम्पावत 29 अप्रैल 3025, सूवि।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में धूमधाम से युवा मतदाता महोत्सव का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ संगीता गुप्ता की अध्यक्षता में तथा मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में युवाओं द्वारा रंगोली, स्लोगन, लेखन, पोस्टर मेकिंग, मेहंदी तथा भाषण प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता पंजीकरण शत प्रतिशत मतदान तथा सभी निर्वाचनों में बिना भय, दहशत, प्रलोभन के भाग लेने का संदेश दिया गया। मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह ने अपने संबोधन में युवाओं को आवाहन किया कि भारत जैसे महान लोकतंत्र को और मजबूत करने हेतु सभी अहर्य मतदाताओं का मतदाता सूची में पंजीकरण बहुत आवश्यक है। युवाओं द्वारा केंपस एंबेसेडर के रूप में स्वयं अपने अपने परिवार तथा अपने सेवित क्षेत्र के सभी मतदाताओं को जागरुक करते हुए लोकतांत्रिक व्यवस्था की समझ को जन-जन तक पहुंचना है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन साक्षरता क्लबो के जरिए नए एवं भावी मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़ना है कार्यक्रम में सहायक नोडल अधिकारी स्वीप जीवन कलोनी ने ऑफलाइन एवं ऑनलाइन पंजीकरण की जानकारी प्रदान की उन्होंने निर्वाचन साक्षरता क्लबो के उद्देश्यों तथा कैंपस एम्बेसडरों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्ष प्राचार्य डॉ गुप्ता ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए युवाओं को प्रत्येक माह ईएलसी की बैठक पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने की अपेक्षा की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के नोडल स्वीप डॉ दिनेश व्यास, डॉ प्रकाश लखेडा, डॉ सुमन पांडे, डॉ सुनील कुमार, डॉ कमलेश सकट्टा, डॉ स्वाति बिष्ट, खंड शिक्षा अधिकारी ईश्वरी लाल शाह, सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्र एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में मानव श्रृंखला के साथ मतदाता शपथ दिलाई गई। व सेल्फी प्वाइंट के साथ युवाओं द्वारा फोटो खिंचवाई गए।


