आंगनबाड़ी नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण, चयन सूची जारी — 11 मई तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करें

चंपावत 06 मई 2025, सूवि।

*आंगनबाड़ी नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण, चयन सूची जारी — 11 मई तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करें*

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री पी. एस. बृजवाल ने जानकारी दी कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री के 35 पदों एवं आंगनबाड़ी सहायिका के 309 पदों सहित कुल 344 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिनके सापेक्ष कुल 2864 आवेदन प्राप्त हुए।

आवेदनों के परीक्षण के उपरांत 304 पदों पर नियुक्ति की गई है। पात्रता की शर्तें पूरी न होने के कारण शेष पदों पर चयन समिति द्वारा पुनः नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

चयन सूची wecduk.in पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। यदि किसी अभ्यर्थी को चयन सूची पर आपत्ति हो, तो वह 11 मई 2025 तक पोर्टल पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकता है। इसके पश्चात प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *