चम्पावत 06 मई 2025, सू0वि0
*तहसील दिवस का हुआ आयोजन, जिलाधिकारी द्वारा हुई जनसमस्याओं की सुनवाई*
*डीएम ने तहसील दिवस के मौके पर ही निपटाई अधिकाश समस्यायें व अधिकारियो को दिए आवश्यक निर्देश*
*प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही ना करें अधिकारी: जिलाधिकारी*
*सरकार की मंशा के अनुरूप जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव कराने के उद्देश्य से मंगलवार को तहसील दिवस जनपद की तहसील लोहाघाट में जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।*
आयोजित *तहसील दिवस में विद्युत, सड़क, शिक्षा, अतिक्रमण, पेयजल, वन, आपदा, स्वास्थ्य आदि से संबंधित कुल 32 शिकायते/समस्याएं प्राप्त हुई, अधिकांश शिकायतों का जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया।*
प्रमुख समस्याओं में सूरज कुमार प्रशासक डूंगरी फर्त्याल ने बताया कि विकासखंड लोहाघाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत डूंगरी फर्त्याल में ढेरनाथ सलना मोटर मार्ग के सुधारीकरण के संबंध में, प्रशासक खेसकांडे भुवन चौबे ने खेसकांडे पंपिंग योजना में विद्युतीकरण की प्रशासनिक वित्तीय स्वीकृति प्राप्त होने के उपरांत भी पंपिंग योजना शुरू न होने के संबंध में अवगत कराया गया। इस संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र आवश्यक कार्य करने हेतु निर्देशित किया।
ग्राम प्रशासक ग्राम डूंगराबोरा गंगा देवी ने जल जीवन मिशन में कार्य पूर्ण न करने के संबंध में, मीना देवी ने खुनाबोरा में आए गुलदार को पकड़ने की मांग की इसके अलावा हेमा देवी ग्राम प्रधान पासम ने विगत वर्षों में आई आपदा में ग्राम पंचायत के कार्यों के सुधारीकरण के संबंध में मांग रखी। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत अधिशासी अभियंता जल संस्थान स्वयं गांव में जाकर समस्या का समाधान करें।
बैठक में महेंद्र बोरा प्रशासक डूंगराबोरा ने डूंगराबोरा में आयुर्वेदिक अस्पताल में योगा इंस्ट्रक्टर की रिक्त पद भरे जाने की मांग की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि इस संबंध में शासन से पत्राचार किया जाएगा।
आशीष राय सभासद कचहरी वार्ड द्वारा लोहाघाट क्षेत्र में देवदार वनों के दोहन व लोहावाती नदी के संरक्षण की, जितेंद्र राय प्रशासक ग्राम पंचायत चौड़ी राय द्वारा खतरा बने देवदार वर्षों के निस्तारण के संबंध में बात रखी गई। इस संबंध में जिलाधिकारी ने वन विभाग चंपावत को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
*जिलाधिकारी ने कहा की तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही ना करें अधिकारी।*
हयात सिंह मेहरा द्वारा पाटन पाटनी में पेयजल समस्या का हल निकालने, दीपा देवी द्वारा हर घर योजना के तहत सिरतोली के तोक खतेला में पेयजल की समस्या आदि से अवगत करा आवश्यक कार्यवाही की मांग की गई। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने तहसील दिवस के दौरान लोहाघाट में बंदरों की बढ़ती समस्या को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने रेस्क्यू सेंटर में स्टरलाइजेशन प्रक्रिया को सुदृढ़ करने तथा पशुपालन और वन विभाग को मिलकर एक इंटीग्रेटेड एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।
एक शिकायत के जवाब में वन विभाग के अधिकारियों ने अवगत कराया कि जनपद की सभी रेंजों में सांप पकड़ने के उपकरण, प्रशिक्षित स्टाफ एवं क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) तैनात हैं, जो आपात स्थिति में तत्परता से कार्रवाई करते हैं। जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि वन विभाग से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए राज्य स्तरीय हेल्पलाइन 1926 तथा आपदा से संबंधित मामलों में हेल्पलाइन 1077 का उपयोग किया जा सकता है।
पालतू जानवरों को खुले में छोड़ने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने हेतु जिलाधिकारी ने ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई कर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।
खतरा बने देवदार वृक्षों एवं अन्य पर्यावरणीय समस्याओं पर जिलाधिकारी ने राजस्व और वन विभाग द्वारा संयुक्त सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करने और उसके आधार पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
लोहाघाट क्षेत्र में देवदार वनों और लोहावती नदी में बढ़ती गंदगी को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने सघन सफाई अभियान चलाने, सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा पुलिस गश्त बढ़ाने के साथ-साथ गंदगी फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
पेयजल संबंधी शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जिलाधिकारी ने जल संस्थान को इनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने ऐसे सभी परियोजनाओं व योजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा जिनका वांछित कार्यान्वयन अवधि (warrant period) समाप्त हो चुका है। साथ ही उन्होंने ऐसे लापरवाह ठेकेदारों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने के आदेश भी दिए।
*जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जो समस्या जिस स्तर की है, उसी स्तर पर समस्या का समाधान संबंधित विभागों द्वारा किया जाए।*
तहसील दिवस के अवसर पर क्षेत्र प्रमुख नेहा ढेक, नगर पालिका अध्यक्ष लोहाघाट गोविंद वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी लोहाघाट नितेश डांगर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेश चौहान, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ वसुंधरा गर्ब्याल, खंड विकास अधिकारी लोहाघाट अशोक अधिकारी सहित क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधि विभागों के अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।



