चंपावत 14 मई 2025, सूवि
माननीय मंत्री महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण उत्तराखंड सरकार तथा जनपद प्रभारी मंत्री श्रीमती रेखा आर्य का जनपद भ्रमण कार्यक्रम है। इस संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार *माननीय मंत्री जी 14 मई 2025 को रात्रि 08:00 बजे अतिथि गृह सिंचाई विभाग (उ0प्र0), चंपावत पहुंचेगी।*
*15 मई 2025 (गुरुवार) को पूर्वाह्न 10:00 बजे से माननीय जनपद प्रभारी मंत्री द्वारा एनएचपीसी अतिथि गृह सभागार बनबसा (चंपावत) में जिला योजना वित्तीय वर्ष 2025- 26 की जिला योजना की, जिला नियोजन समिति की बैठक में प्रतिभाग किया जाएगा* तथा जिला योजना की संरचना एवं विकास कार्यों के संबंध में समीक्षा की जाएगी।
उन्होंने माननीय जनपद प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी अधिकारियों को 15 मई 2025 को एन एच पी सी अतिथि गृह सभागार, बनबसा में आयोजित जिला नियोजन समिति की बैठक में सभी सूचनाओं के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

