*सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी श्री नवनीत पांडे की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें शारदा कॉरिडोर की कंसल्टेंट कंपनी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।*

चंपावत 19 मई 2025

*सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी श्री नवनीत पांडे की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें शारदा कॉरिडोर की कंसल्टेंट कंपनी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।*

बैठक में कंसल्टेंट कंपनी द्वारा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि इस परियोजना में टनकपुर के आसपास के क्षेत्र – पूर्णागिरि मंदिर, शारदा रिवर फ्रंट, बूम क्षेत्र, चूका, श्रद्धा पथ आदि को सम्मिलित किया गया है। इसके माध्यम से जनपद में धार्मिक व आध्यात्मिक पर्यटन, साहसिक पर्यटन तथा इको-पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही टनकपुर क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर पर्यटन एवं रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

जिलाधिकारी ने कंसल्टेंट कंपनी को निर्देशित किया कि परियोजना को तैयार करते समय स्थानीय आवश्यकताओं, पर्यटन, रोजगार तथा क्षेत्रीय विकास को ध्यान में रखा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण कार्य, प्लांट डेवेलपमेंट तथा अवस्थापना विकास से पूर्व सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर क्षेत्रवार योजनाएं तैयार की जाएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि परियोजना के अंतर्गत शारदा घाट के सौंदर्यीकरण, पार्किंग, पाथवे, कॉर्बेट ट्रेल, सड़क निर्माण, ड्रेनेज, स्ट्रीट लाइट, पेयजल व्यवस्था तथा प्राकृतिक पर्यावरण के संरक्षण हेतु विस्तृत योजना तैयार की जाए। इसके साथ ही स्थानीय जीविकोपार्जन के अवसर बढ़ाने एवं कौशल विकास को प्रोत्साहित करने हेतु भी प्रस्ताव सम्मिलित किए जाएं।

उन्होंने डीपीआर में अवस्थापना सुविधाओं के विकास, स्वरोजगार के साधनों की उपलब्धता और पर्यटन गतिविधियों के विविध आयामों को सम्मिलित करने के निर्देश दिए।

कंसल्टेंट कंपनी के प्रतिनिधि ने अवगत कराया कि शारदा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट योजना के अंतर्गत कोरिडोर की रूपरेखा तैयार की जा रही है तथा क्षेत्र में विविध विकास कार्य प्रस्तावित हैं।

बैठक में अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, उप जिलाधिकारी आकाश जोशी, ईई लोनिवि एम.सी. पलड़िया, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, तथा कंसल्टेंट कंपनी के प्रतिनिधि साहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *