चंपावत 19 मई 2025
जिला आपदा कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न
जिलाधिकारी श्री नवनीत पांडे की अध्यक्षता में जिला आपदा कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा न्यूनीकरण, राहत, बचाव, संचार व्यवस्था और जन-सुरक्षा से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध रूप से क्रियान्वित किया जाए। सभी विभाग आपसी समन्वय से पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करें ताकि आपदा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।
बैठक में टनकपुर मेला क्षेत्र में संचार और निगरानी व्यवस्था सुदृढ़ करने, पुलिस विभाग के लिए रिकवरी वैन उपलब्ध कराने, संवेदनशील क्षेत्रों में नदी चैनलाइजेशन और सुरक्षात्मक कार्य कराने, रिवर ड्रेजिंग नीति के तहत कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने और गैड़ाखाली (सुवागोठ) क्षेत्र में SDRF के तहत सुरक्षात्मक कार्य कराने के निर्णय लिए गए।
टनकपुर क्षेत्र में जलभराव की स्थिति को देखते हुए आवश्यकतानुसार जेसीबी मशीन उपलब्ध कराने, मानसून से पहले सड़क मार्गों की मरम्मत, वैकल्पिक मार्ग और बैली ब्रिज चिन्हित करने तथा आपदा प्रबंधन कार्ययोजना अद्यतन करने के निर्देश भी दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा से जुड़ी ऐसे तात्कालिक कार्य जो SDRF के मानकों में नहीं आते, लेकिन जन-सुविधा की दृष्टि से आवश्यक हैं, उनके लिए NON-SDRF और अन्य मदों के तहत प्रस्ताव शासन को भेजे जाएं। साथ ही SDRF/Capacity Building/NON-SDRF मदों से स्वीकृत योजनाओं का उपयोगिता प्रमाण-पत्र शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर जिला अधिकारी जयवर्धन शर्मा, उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एमसी पलडिया, अभियंता सिंचाई विभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

