*एन.एफ.डी.पी. पोर्टल के माध्यम से मत्स्य पालकों हेतु ऋण आवेदन शिविर का आयोजन*

चंपावत 21 मई

*एन.एफ.डी.पी. पोर्टल के माध्यम से मत्स्य पालकों हेतु ऋण आवेदन शिविर का आयोजन*

बुधवार को मत्स्य विभाग, चम्पावत द्वारा विकासखंड लोहाघाट के पाटन पाटनी में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से राष्ट्रीय मात्स्यिकी डिजिटल प्लेटफार्म (एन.एफ.डी.पी.) के अंतर्गत मत्स्यजीवी सहकारी समितियों एवं व्यक्तिगत मत्स्य पालकों द्वारा ऋण हेतु ऑनलाइन आवेदन किए गए।

शिविर में दिव्यार्थ मत्स्यजीवी सहकारी समिति लिमिटेड, पाटन पाटनी, लोहाघाट द्वारा रु. 1,50,000 ( एक लाख पचास हजार मात्र) तथा गंगनाथ बाबा मत्स्यजीवी सहकारी समिति, ढटीगांव, बाराकोट द्वारा रु. 1,00,000 (एक लाख मात्र) की ऋण सहायता हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त व्यक्तिगत रूप से श्री तरुण विश्वकर्मा द्वारा रु. 10,000 एवं श्री प्रभात पुष्पक पचौली द्वारा रु. 50,000 की ऋण राशि हेतु आवेदन किया गया।

जनपद मत्स्य प्रभारी कुंवर सिंह बगडवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय मात्स्यिकी डिजिटल प्लेटफार्म (एन.एफ.डी.पी.) का गठन किया गया है। यह प्लेटफार्म देशभर के मत्स्य पालकों, समितियों एवं उद्यमियों को एकीकृत कर उन्हें व्यवसाय हेतु सुगमता से ऋण उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध हो रहा है। उक्त सभी लाभार्थी पूर्व में ही एन.एफ.डी.पी. पोर्टल में पंजीकृत थे।

उन्होंने यह भी बताया कि अन्य इच्छुक कृषक, उद्यमी अथवा मत्स्य पालक भी इस प्लेटफार्म के माध्यम से स्वयं या कार्यालय में आकर पंजीकरण कर सकते हैं तथा विभिन्न वित्तीय लाभों का लाभ उठा सकते हैं।

शिविर के सफल संचालन में मत्स्य निरीक्षक करूण कान्त यादव, सहकारी बैंक के प्रतिनिधि चन्द्र शेखर गड़कोटी एवं हरीश कार्की, सी.एस.सी. संचालक हरी सिंह की सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *