चम्पावत 30 मई, 2025
*हर पौधा अनमोल, जिम्मेदारी से करें देखभाल- श्री पांडे*
*विश्व पर्यावरण दिवस पर होगा वृहद पौधारोपण, चलेगा पर्यावरण जागरूकता अभियान*
कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित आपदा परिचालन केंद्र सभागार में दर्जा राज्य मंत्री, उत्तराखंड वन पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्री श्याम नारायण पांडे की अध्यक्षता तथा मुख्य विकास अधिकारी डॉ० गणेश सिंह खाती की उपस्थिति में 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम हेतु रूपरेखा तय की गई।
बैठक में श्री पांडे ने कहा कि पर्यावरण दिवस पर जो भी वृक्ष लगाए जाए उनकी देखभाल अवश्य हो। कोई भी पेड़ ना सूखे उसकी जिम्मेदारी भी तय हो। क्योंकि प्रत्येक वृक्ष अनमोल है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ खाती ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम ग्राम पंचायत कुलेठी के जूनियर हाई-स्कूल में आयोजित होंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम स्तर, निकाय स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने वन संरक्षण, प्लास्टिक प्रदूषण उन्मूलन एवं स्थायी पर्यावरणीय विकास जैसे समसामयिक विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। इस वर्ष के विश्व पर्यावरण दिवस पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर कठोर नियंत्रण एवं जन-जागरूकता के विस्तार पर बल दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलेभर में सघन जनजागरण अभियान चलाने का निर्देश देते हुए कहा कि इसमें स्कूलों, पंचायतों और बाजार क्षेत्रों तक लोगों को पर्यावरणीय चेतना से जोड़ने का कार्य हो। उन्होंने कहा कि पूर्णागिरि में स्वच्छता व पॉलिथीन मुक्त अभियान जिला पर्यटन अधिकारी व सुलभ इंटरनेशनल द्वारा किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके अलावा नगरीय क्षेत्रों में संबंधित नगर पालिका द्वारा सफाई अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्ययोजना बनाते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण दिवस पर स्वीप अंतर्गत भी कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत जनपद के प्रत्येक बूथ में 10 वृक्ष लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस हेतु सभी विभागीय अधिकारी अभी से तैयारी कर लें। उन्होंने स्वीप समन्वयक को निर्देश दिए कि जो बूथ विद्यालय में नहीं है वहां आंगनबाड़ी केंद्रों में वृक्षारोपण किया जाएगा।
डॉ० खाती ने कहा कि स्वीप अंतर्गत कैंपस एम्बेसडरों के माध्यम से जनजागरुकता अभियान चलाया जाए। साथ ही इस दिन वृहद योग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।
प्रभागीय वनाधिकारी नवीन पंत ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा केवल प्रशासन की ही नहीं, समाज के प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है।
बैठक में पौधशालाओं की स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आगामी पौधारोपण कार्यक्रमों के लिए पौधों की गणना कर इसके वितरण एवं रोपण योजना तैयार की जाए, जिससे संसाधनों का अधिकतम एवं प्रभावी उपयोग सुनिश्चित हो सके।
डॉ खाती ने सभी उप जिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारियों व अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए कि वह सभी स्थानों में स्वच्छता अभियान चलाए तथा दुकानों में प्रतिबंधित पॉलिथीन पाए जाने पर चालान की कार्यवाही करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी, सहायक परियोजना निदेशक विमी जोशी, जिला आयुर्वेद अधिकारी आनंद गुसाईं, एसीएमओ चंद्र शेखर भट्ट, स्वीप समन्वयक जीवन चंद्र कलोनी, जिला उद्यान अधिकारी मोहित मल्ली, ईओ नगरपालिका लोहाघाट सौरभ नेगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


