राजस्व अभिलेख प्रबंधन एवं अनुरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न*

चंपावत 03 जून 2025,

*राजस्व अभिलेख प्रबंधन एवं अनुरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न*

राजस्व अभिलेख प्रबंधन एवं अनुरक्षण समिति की बैठक मंगलवार को जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी श्री नवनीत पांडे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद की सभी तहसीलों व उपतहसीलों— चम्पावत, पूर्णागिरि, लोहाघाट, पाटी, मंच, बराकोट एवं पुल्ला — के भूलेख प्रबंधन की प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में अवगत कराया गया कि माह अप्रैल 2025 के दौरान जनपद की सभी तहसीलों व उप तहसीलों में स्थापित भूलेख केन्द्रों से खतौनी निर्गमन के माध्यम से कुल ₹1,68,995 (एक लाख अड़सठ हजार नौ सौ पिचानवे रुपये) की आय प्राप्त हुई है।

जिलाधिकारी श्री पांडे ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व अभिलेखों से संबंधित कार्यों में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि आमजन को बेहतर सेवा अनुभव हो।

जिलाधिकारी श्री पांडे ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील स्तर पर आमजन को दी जाने वाली सुविधाओं को प्राथमिकता देना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्व अभिलेखों से संबंधित कार्यों में पारदर्शिता और समयबद्धता आवश्यक है, जिससे लोगों को बेहतर सेवा अनुभव हो।

बैठक में अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, उप जिलाधिकारी चंपावत अनुराग आर्य, उप जिलाधिकारी लोहाघाट नितेश डांगर, उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी (वीसी के माध्यम से) उप जिलाधिकारी अलकेश नौडियाल, जुगल पांडे सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *