चंपावत 21 जून 2025, *आईएएस मनीष कुमार ने चंपावत के 24वें जिलाधिकारी के रूप में किया पदभार ग्रहण

चंपावत 21 जून 2025,
*आईएएस मनीष कुमार ने चंपावत के 24वें जिलाधिकारी के रूप में किया पदभार ग्रहण*

*‘आदर्श चंपावत’ की दिशा में और तीव्र गति से कार्य करें अधिकारी: मनीष कुमार*

*“Excuse नहीं, समाधान चाहिए” — जिलाधिकारी का स्पष्ट संदेश*

शनिवार को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आईएएस मनीष कुमार ने चंपावत जिले के 24वें जिलाधिकारी के रूप में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचने पर पुलिस विभाग द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने कोषागार के द्वितालक कक्ष में पहुंचकर विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया और डबल लॉक कक्ष में अभिलेखों का अवलोकन करते हुए वरिष्ठ कोषाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने कार्यालय परिसर और व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया।

अपने प्राथमिकताओं को साझा करते हुए श्री मनीष कुमार ने कहा कि उनकी शीर्ष प्राथमिकता जनपद में संचालित विकास कार्यों को गति देना, ‘आदर्श चंपावत’ की परिकल्पना को मूर्त रूप देना, तथा जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है।

उन्होंने कहा, “मा. मुख्यमंत्री द्वारा परिकल्पित आदर्श जनपद की दिशा में अधिकारियों ने अब तक 200 प्रतिशत देने का प्रयास किया है, लेकिन अब समय है 400 प्रतिशत देने का। हम सबको समर्पण और संवेदनशीलता के साथ कार्य करना होगा।”

जल जीवन मिशन की प्रगति पर विशेष बल देते हुए उन्होंने कहा कि केवल सर्टिफिकेशन पर्याप्त नहीं है, “नलों में वास्तविक रूप से पानी आना चाहिए।” उन्होंने स्पष्ट किया कि बिजली, पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं पर विशेष फोकस रहेगा।

जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभागीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं की नियमित रूप से स्वयं समीक्षा करें और परिणामोन्मुखी कार्य करें। उन्होंने कहा, “अधिकारी बहाने नहीं, समाधान प्रस्तुत करें। शासन की अपेक्षाओं पर खरा उतरना हमारी ज़िम्मेदारी है।”

श्री कुमार ने प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों से यह भी अपेक्षा जताई कि वे जनता के साथ सामान्य व्यवहार करते हुए आत्मीयता का प्रदर्शन करें, ताकि जन-सरोकार की मूल भावना सशक्त हो और शासन का मानवीय चेहरा सामने आए।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ० जी एस खाती, अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी सीमा बंगवाल सहित जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारी जिला सभागार में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *