चंपावत 30 जून 2025,
*चंपावत के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चमकाया परचम*
*ललित ने गोल्ड, सोहेल व अमित ने सिल्वर जीतकर बढ़ाया जिले का मान*
उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ द्वारा 28 व 29 जून 2025 को देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चंपावत जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया।
टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम से चयनित चार खिलाड़ियों ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। उनके प्रशिक्षक मुकेश शर्मा ने बताया कि
*ललित सिंह ने 3000 मीटर स्टीपलचेज में स्वर्ण पदक*
*सोहेल ने लॉन्ग जंप में रजत पदक*
*अमित सिंह ने हाई जंप में रजत पदक* जीतकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
*इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “चंपावत के युवाओं की यह सफलता जिले के लिए गर्व की बात है। इससे अन्य युवाओं को भी खेलों में भाग लेने की प्रेरणा मिलेगी।” उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निरंतर परिश्रम करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।*
इस उपलब्धि पर जिले भर से खिलाड़ियों को शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ प्राप्त हो रही हैं। जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, ललित मोहन कुंवर, गौरव खोलिया, जिला एथलेटिक्स संघ चंपावत के अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव, चंपावत क्रिकेट संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पाठनी, सूरज पांडे, इमरान अली,आशा पांडे, मनोज टकवाल, पवनेश पाठनी, हरीश जोशी, चंद्रशेखर ओली, खष्टि बोरा, सुनील जोशी, दीपक, हीरा, राकेश आदि ने खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके प्रयासों की सराहना की।



