चंपावत 10 जुलाई 2025,
*जनहित में उत्कृष्ट सेवाओं पर आशा, ANM और आंगनबाड़ी कार्यकर्तियां होंगी सम्मानित- जिलाधिकारी*
*खसरा और रूबेला उन्मूलन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न*
जिला कार्यालय सभागार चंपावत में खसरा एवं रूबेला (Measles-Rubella) उन्मूलन अभियान को प्रभावी बनाने हेतु डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन गुरुवार को जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित आरोग्य मंदिरों, टीकाकरण उपकरणों की उपलब्धता और स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को भविष्य की रणनीति में समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि शत-प्रतिशत टीकाकरण को सुनिश्चित किया जाना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक यह सुनिश्चित करें कि पांच वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों की भौतिक जांच की जाए, और यदि कोई बच्चा अब तक टीकाकरण से वंचित है तो उसका तत्काल टीकाकरण कराया जाए।
जिलाधिकारी ने अभिभावकों से विशेष अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को MR1 और MR2 के दोनों टीके—6 से 12 माह एवं 16 से 24 माह की आयु के बीच अनिवार्य रूप से लगवाएं, ताकि बच्चों को खसरा और रूबेला जैसी घातक बीमारियों से सुरक्षित किया जा सके।
बैठक में उन्होंने शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, पंचायती राज, समस्त उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी एवं अन्य विभागों को समन्वित प्रयास करने के निर्देश दिए, ताकि टीकाकरण अभियान जन-जन तक प्रभावी ढंग से पहुंचे।
जिलाधिकारी ने ANM, आशा कार्यकर्तियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप ही इस अभियान की रीढ़ हैं, अतः लोगों को जागरूक करें, प्रोत्साहित करें और सुनिश्चित करें कि हर नवजात और शिशु समय पर सभी आवश्यक टीकाकरण व स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त करें। उन्होंने यह भी कहा की कि जो भी कार्मिक जनहित में प्रभावी, संवेदनशील और प्रेरक कार्य करेगा, उसे समय-समय पर पुरस्कृत भी किया जाएगा।
बैठक में डब्लू एच ओ से डॉ. मीनाक्षी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इंद्रजीत पांडे, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीएस बृजवाल सहित पीएमएस डॉ. सोनाली मंडल, डॉ. मंजीत, डॉ. बलवीर, राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन की टीम, ए एन एम व आशा कार्यकर्ती आदि उपस्थित रहे।