सीमांत पब्लिक स्कूल बनबसा में हरेला पर्व पर “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने पेश किया पारंपरिक पहाड़ी नृत्य

सीमांत पब्लिक स्कूल बनबसा में हरेला पर्व पर “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने पेश किया पारंपरिक पहाड़ी नृत्य

बनबसा – सीमांत पब्लिक स्कूल, बनबसा में पारंपरिक पर्व हरेला के अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम” विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृसत्ता के प्रति सम्मान को व्यक्त करना रहा। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय परिवार द्वारा प्रत्येक छात्र एवं छात्रा को उनके नाम का एक-एक पौधा प्रदान किया गया, जिसे उनकी माताओं द्वारा रोपने के लिए प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक पहाड़ी परिधान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बच्चों द्वारा किया गया लोक नृत्य दर्शकों को उत्तराखंड की सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ता नजर आया और कार्यक्रम की शोभा को चार चांद लगा गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अंकिता भट्ट, असिस्टेंट प्रोफेसर, देवभूमि कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, बनबसा रहीं। उन्होंने हरेला पर्व की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “हरेला सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि प्रकृति और परंपरा का संगम है। जब एक मां अपने बच्चे के नाम से पेड़ लगाती है, तो वह आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवन का बीज बोती है।”

विद्यालय की प्रधानाचार्या, समस्त शिक्षकगण तथा सभी छात्र-छात्राओं की मातृशक्ति की उपस्थिति ने इस आयोजन को भावनात्मक और प्रेरणादायक बना दिया। माताओं ने अपने बच्चों के नाम पर पेड़ लगाते हुए हरेला पर्व के प्रति अपनी भावनात्मक आस्था को दर्शाया और पौधों की देखभाल का संकल्प लिया।

इस प्रकार का आयोजन न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाता है, बल्कि समाज में सांस्कृतिक मूल्यों और मातृत्व के सम्मान को भी सशक्त करता है। सीमांत पब्लिक स्कूल ने इस पहल के माध्यम से एक अनुकरणीय संदेश समाज को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *