*बनबसा में वर्षों पुराना कूड़ा होगा इतिहास – वैज्ञानिक विधि से शुरू हुआ निस्तारण

चंपावत 18 जुलाई 2025,

*बनबसा में वर्षों पुराना कूड़ा होगा इतिहास – वैज्ञानिक विधि से शुरू हुआ निस्तारण*

*स्वच्छ उत्तराखंड की दिशा में बड़ा कदम – बनबसा में लेगेसी वेस्ट का वैज्ञानिक निस्तारण शुरू*

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी की स्वच्छ उत्तराखंड – समृद्ध उत्तराखंड की संकल्पना को साकार करते हुए एवं जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार के स्पष्ट निर्देशों के अनुपालन में नगर पंचायत बनबसा में वर्षों से जमा पुराने कूड़े (Legacy Waste) के वैज्ञानिक विधि से निस्तारण की बहुप्रतीक्षित प्रक्रिया कल से शुरू कर दी गयी है। अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत बनबसा की उपस्थिति में अनुबंधित कार्यदायी संस्था द्वारा यह कार्य प्रारंभ किया गया।

कार्य की शुरुआत में प्रथम चरण के अंतर्गत पुराने कूड़े पर बायो कल्चर (Organic Microbes) का छिड़काव किया गया, जिससे जैविक कचरे का अपघटन तेज गति से हो सकेगा। एक सप्ताह बाद पुनः बायो कल्चर का छिड़काव कर विंड्रोज़ (Windrows) बनाए जाएंगे, ताकि कूड़ा सूखे और अगले चरण के लिए तैयार हो सके।

इसके पश्चात आधुनिक मशीनों की सहायता से कूड़े की छंटाई कर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप वैज्ञानिक पद्धति से उसका अंतिम निस्तारण किया जाएगा।

कार्यदायी संस्था द्वारा नगर पंचायत कार्यालय में वर्क एक्शन प्लान प्रस्तुत किया गया है, जिसका अनुपालन सुनिश्चित रूप से निर्धारित समयबद्ध ढंग से किया जाएगा।

इस पहल से एक ओर जहां नगर पंचायत बनबसा को स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग मिलने की संभावना बढ़ेगी, वहीं दूसरी ओर स्थानीय नागरिकों को वर्षों से चली आ रही कूड़े की समस्या से स्थायी राहत मिलेगी। यह प्रयास मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व और जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार के मार्गदर्शन में जनहित में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *