*मतगणना दिवस को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक आयोजित

चंपावत 29 जुलाई 2025,

*मतगणना दिवस को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक आयोजित*

*व्यवस्था एवं सुरक्षा संबंधी बिंदुओं पर हुई विस्तृत चर्चा, निष्पक्षता व पारदर्शिता के निर्देश*

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 की मतगणना को शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में RO, ARO, नोडल अधिकारीगण एवं सहायक नोडल अधिकारीगण सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में मतगणना स्थल की भौतिक व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, कार्मिकों की तैनाती, वाहनों की आवाजाही, मीडिया कवरेज, मतपेटियों की सुरक्षित हैंडलिंग तथा मतगणना प्रक्रिया के चरणबद्ध संचालन आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मतगणना कार्य पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी और कानून व्यवस्था के अनुरूप किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्मिक अपने उत्तरदायित्व को गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ निभाए, ताकि किसी भी स्तर पर कोई त्रुटि या असमंजस की स्थिति उत्पन्न न हो।

उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि मतगणना के दौरान गोपनीयता का पूर्ण पालन हो और मतगणना स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाए। सुरक्षा एजेंसियों को सतर्कता के साथ ड्यूटी निभाने एवं संभावित भीड़ नियंत्रण हेतु अग्रिम तैयारी रखने के निर्देश दिए गए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ० जी एस खाती, वरिष्ठ कोषाधिकारी सीमा बंगवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा, समस्त रिटर्निग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, समस्त नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *