*पीएम किसान सम्मान निधि: उत्तराखंड के किसानों को मिली 20वीं किस्त

चम्पावत 02 अगस्त 2025,

*पीएम किसान सम्मान निधि: उत्तराखंड के किसानों को मिली 20वीं किस्त*

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी, उत्तर प्रदेश से वर्चुअल माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का हस्तांतरण देशभर के किसानों को किया। इस अवसर पर, जनपद चंपावत का मुख्य कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र, लोहाघाट में आयोजित किया गया।
देश और राज्य के किसानों को मिला आर्थिक संबल
प्रधानमंत्री ने देश भर के 9.70 करोड़ से अधिक किसान परिवारों के बैंक खातों में ₹20 लाख करोड़ से अधिक की धनराशि सीधे डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से हस्तांतरित की। इस किस्त से उत्तराखंड राज्य के 8,28,787 लाभार्थी किसान परिवारों को ₹184.25 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई। वहीं, चंपावत जिले के 38,600 लाभार्थी किसान परिवारों को लगभग ₹77 करोड़ से अधिक की धनराशि सीधे उनके खातों में भेजी गई। यह राशि किसानों को खेती से जुड़े खर्चों को पूरा करने में मदद करेगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष, लोहाघाट, श्री गोविंद वर्मा ने कहा, “यह योजना किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण आर्थिक सहारा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के कुशल नेतृत्व में देश और राज्य निरंतर विकास कर रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ साथ कृषि जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में किसानों को और अधिक सशक्त बनाया जा रहा है, जिससे वे आत्मनिर्भर हो रहे हैं।”

मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार ने योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि “पीएम किसान सम्मान निधि योजना वर्ष 2019 से शुरू हुई है। इस योजना के तहत प्रत्येक 4 माह में ₹2,000 की किस्त सीधे पंजीकृत किसानों को मिलती है। इससे किसानों को बीज, खाद और अन्य कृषि उपकरण खरीदने में आसानी होती है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।”
कार्यक्रम में 220 से अधिक किसानों ने भाग लिया। सभी किसानों ने सरकार की इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर, मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने किसानों को मटर के बीज भी वितरित किए, ताकि वे अपनी खेती को और बेहतर बना सकें।

वहीं टनकपुर में कार्यक्रम कृषि उत्पादन मण्डी समिति टनकपुर में नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय श्री केदार सिंह बृजवाल व मा विधायक प्रतिनिधि टनकपुर दीपक रजवार की अध्यक्षता तथा प्रभारी सचिव कृषि उत्पादन मंडी समिति दिलीप चंद्र तथा प्रशासक/अध्यक्ष कृषि उत्पादन मण्डी समिति टनकपुर आकाश जोशी की उपस्थिति में हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ वसुंधरा गर्ब्याल सहित रेखीय विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित किसान व अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *