*विभागीय समन्वय से आजीविका संवर्धन को मिलेगी नई गति*

चंपावत 12 अगस्त 2025,

*विभागीय समन्वय से आजीविका संवर्धन को मिलेगी नई गति*

*योजनाओं की रफ्तार बढ़ाने और लाभार्थियों तक तेजी से पहुँचाने पर जोर*

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के कृषकों और ग्रामीण आजीविका संवर्धन को गति देने के दृष्टिगत, जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय आजीविका समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सभी विभागों का साझा दायित्व है कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक पहुँचाया जाए। इसके लिए सभी विभागों को मिलकर ठोस कार्ययोजना बनानी होगी, ताकि लाभार्थियों को अधिकतम लाभ सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने विशेष रूप से कृषि, उद्यान, सहकारिता, उद्योग एवं पशुपालन विभागों को समन्वित रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। *साथ ही, जनपद में क्रय केंद्र स्थापित करने पर बल दिया, जिससे कृषकों को अपने उत्पाद बेचने के लिए सुरक्षित और सुलभ स्थान उपलब्ध हो सके।*

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को क्लस्टर आधारित योजना तैयार कर उन्हें विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हर घर में पेड़ लगाने पर भी जोर दिया।

कुछ क्षेत्रों में कृषकों की रुचि कम होने पर उन्होंने कहा कि ऐसे कृषकों को आवश्यक समर्थन, प्रशिक्षण, गोष्ठी और सहायता प्रदान कर सक्षम बनाना हमारी जिम्मेदारी है, ताकि वे अधिक सशक्त बन सकें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पलायन को रोकने और बंजर भूमि का सदुपयोग करने हेतु क्षेत्र-आधारित विशेष योजना तैयार की जाए, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ सकें और भूमि संसाधनों का अधिकतम उपयोग हो सके।

बैठक में इंटीग्रेटेड फार्मिंग, फसल बीमा और कौशल विकास को आपस में जोड़कर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी विस्तृत चर्चा हुई।

*जिलाधिकारी ने कहा “सरकारी योजनाओं को केवल चलाना नहीं, बल्कि दौड़ाना हमारा कर्तव्य है, ताकि हर पात्र लाभार्थी को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।”*

बैठक में यह भी तय किया गया कि माह में कुछ दिन निर्धारित कर सभी सम्बन्धित अधिकारी लक्षित स्थलों का निरीक्षण करेंगे, जिससे जमीनी आवश्यकताओं को समझा जा सके और योजनाओं के क्रियान्वयन में आवश्यक सुधार लाए जा सकें।

बैठक में कृषि रक्षा अधिकारी संतोषी, जिला उद्यान अधिकारी हरीश कोहली, सहायक परियोजना निदेशक विमी जोशी, जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी दीप्तकीर्ति तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *