चंपावत 19 अगस्त 2025,
*मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना की अंतिम तिथि अब 30 नवम्बर तक*
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने अवगत कराया कि “मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना” के अंतर्गत भुगतान की अंतिम तिथि शासन द्वारा बढ़ा दी गई है। पूर्व में यह तिथि 31 अगस्त 2025 निर्धारित थी, जिसे अब बढ़ाकर 30 नवम्बर 2025 कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस निर्णय से अधिक से अधिक पात्र बालिकाओं को योजना का लाभ प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आवश्यक कार्यवाही समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करें, ताकि योग्य लाभार्थियों तक योजना का लाभ सुचारू रूप से पहुंच सके।

