चम्पावत 21 अगस्त 2025,
*बर्ड फ्लू से बचाव हेतु पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने टनकपुर में किया मांस विक्रेताओं का निरीक्षण*
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार के निर्देशानुसार बर्ड फ्लू (H5N1) की रोकथाम और सतर्कता को देखते हुए पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने टनकपुर क्षेत्र में मांस विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया। वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजयपाल प्रजापति के नेतृत्व में राजकीय पशु चिकित्सालय टनकपुर की टीम ने दुकानों की स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया और विक्रेताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मांस विक्रेताओं को बर्ड फ्लू के लक्षणों और बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। टीम ने उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपनी दुकानों में स्वच्छता बनाए रखें तथा किसी भी मुर्गी या पक्षी में असामान्य लक्षण दिखाई देने पर तुरंत राजकीय पशु चिकित्सालय से संपर्क करें।
पशु चिकित्सा विभाग द्वारा यह जागरूकता अभियान न केवल संक्रमण को रोकने की दिशा में एक प्रभावी कदम है, बल्कि आमजन के स्वास्थ्य संरक्षण के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। विभाग ने सभी दुकानदारों और नागरिकों से अपील की है कि प्रशासन को सहयोग दें, जिससे किसी भी आपात स्थिति का समय रहते सामना किया जा सके।


