चम्पावत, 27 अगस्त 2025,
*नशा मुक्त अभियान के तहत राष्ट्रीय खेल दिवस पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन*
नशा मुक्त अभियान के तहत राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन चम्पावत एवं युवा कल्याण विभाग चम्पावत के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
तिथि: 29 अगस्त 2025
स्थान: पोखरीखाल मैदान, बाराकोट
समय: प्रातः 10 बजे से
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाना, नशा मुक्त समाज की ओर प्रेरित करना तथा समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना है।
प्रतियोगिता में जिले की कोई भी टीम सहभागिता कर सकती है और विजेता टीम को सम्मानित किया जाएगा।
जिला प्रशासन ने सभी युवाओं, खिलाड़ियों, सामाजिक संगठनों एवं खेल प्रेमियों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाएं और नशा मुक्त समाज के निर्माण में सहभागी बनें।

