बनबसा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बनबसा क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया और अधिकारियों को बाढ़ से निपटने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए l
गत शनिवार रात्रि से क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश रविवार को भी जारी रही l जिस कारण ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं l बारिश के कारण ग्राम चंदनी, आनंदपुर, पचपकरिया, बमनपुरी और देवीपुरा में बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया है जिससे लोगों के घर में रखा अनाज और घरेलू सामान भीगने से खराब हो गया है l वहीं दूसरी ओर हुड्डी नदी में बाढ़ आने के कारण नदी का पानी ग्रामीण क्षेत्रों में घुस गया है जिससे जिससे ग्राम सभा पचपकरिया के गोठ क्षेत्र में नदी का पानी घुसने के कारण गांव में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं l एनडीआरएफ की टीम द्वारा ग्रामीणों को नाव की सहायता से सुरक्षित बाहर निकाला l वहीं बनबसा क्षेत्र में बने बाढ़ जैसे हालात के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाढग्रस्त ग्रामीण क्षेत्रो का दौरा किया l इस दौरान उन्होंने हुड्डी नदी से ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे नुकसान का जायजा लिया l इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों को आपदा से निपटने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए l



