एसओजी टीम ने ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया।
बनबसा -एसओजी टीम ने 5000 हजार के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी एटीएम फ्राड गैंग का सक्रिय सदस्य था। मिली जानकारी के अनुसार सहरान पुत्र मजीद निवासी खटका थाना सिविल लाइन रूड़की के विरुद्ध थाना बनबसा में एटीएम के अन्दर एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने के संबंध में मु0अ0सं0 13/25 धारा 318(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज था। आरोपी लम्बे समय से फरार चल रहा था। आरोपी कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के द्वारा 5000 रू0 का ईनाम घोषित किया गया था।एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने बताया कि आरोपी को हरिद्धार मंगलौर रोड रुड़की में सक्षम अस्पताल के बाहर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अपनी टीम के साथ एटीएम के अंदर रहकर भोले भाले लोगों के एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करके लोगों के पैसे निकालने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य है। इस पर अलग-अलग स्थानों पर 12 मुकदमे दर्ज है।पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट,हेड कास्टेबल महेन्द्र डगवाल, मतलूब खान,गणेश सिंह कांस्टेबल कुलदीप सिंह,सूरज कुमार,उमेश राज गिरिश भट्ट सर्विलांस थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *