चम्पावत, 10 सितम्बर 2025,
*सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगेगी रोक, गांव-गांव पहुंचेगा संदेश*
*10 से 17 सितम्बर तक जनपद में विशेष स्वच्छता अभियान*
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार के निर्देशानुसार जनपद चम्पावत में 10 से 17 सितम्बर तक विशेष स्वच्छता एवं प्लास्टिक मुक्त अभियान संचालित किया जा रहा है। *इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों और बाजारों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्णतः अंकुश लगाना है।*
इस अभियान के अंतर्गत तीन कूड़ा वाहन (UK03CA2053, UK03CA2309 और UK03CA1943) अलग-अलग मार्गों पर संचालित किए जाएंगे।
अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत श्री कमलेश बिष्ट ने बताया कि ये वाहन घर-घर एवं बाजार क्षेत्रों से सूखा कचरा और प्लास्टिक अपशिष्ट एकत्र करेंगे तथा इसे कंपैक्टर में पहुँचाकर सुरक्षित निस्तारण करेंगे।
अभियान के तहत 10 सितम्बर को चम्पावत से देवीधुरा, पाटी, पोखरी, धुनाघाट, खेतीखान, सलनापुल तथा लोहाघाट से मानेश्वर, दिगालीचौड़, खाल, किमतोली और गंगनौला तक वाहन जाएंगे। 11 सितम्बर को चम्पावत से बाराकोट बाजार, बापरू, मरोड़ाखान, पाटन तथा लोहाघाट से मानेश्वर से बनलेख, चौमेल, शंखपाल, जीआईसी लोहाघाट, जयंती भवन और चांदमारी तक वाहनों की आवाजाही होगी। 12 सितम्बर को चम्पावत से ललुआपानी, प्लसों, सुयालखर्क, नरियालगांव, नरसिंह डंडा तथा लोहाघाट से हिटलर मार्केट, पाटन से मरोड़ाखान, कोलीढेक झील, कर्णकरायत और बिशुंग तक सफाई अभियान चलेगा। 13 सितम्बर को चम्पावत से श्यामलाताल, जौल, ब्रिजनगर, सिंयाड़ी और चलथी तक तथा लोहाघाट से बाराकोट बाजार, बापरु, मरोड़ाखान, पाटन, हिटलर मार्केट, जीआईसी लोहाघाट, जयंती भवन और चांदमारी तक अभियान संचालित होगा। 15 सितम्बर को चम्पावत से पाटी, पोखरी, धुनाघाट, खेतीखान, सलनापुल तथा लोहाघाट से मानेश्वर, खूना, जीआईसी लोहाघाट, जयंती भवन, चांदमारी, पुल्ला बाजार, खालगढ़, दिगालीचौड़, किमतोली, गंगनौला और चौकड़ी तक वाहनों की व्यवस्था रहेगी। 16 सितम्बर को चम्पावत से चौकी, जवाहर नवोदय विद्यालय, ढकना और नर्सिंग कॉलेज तक तथा लोहाघाट से कोलीढेक झील, कर्णकरायत और बिशुंग तक सफाई कार्य किया जाएगा। 17 सितम्बर को चम्पावत से मुड़यानी, फुलार गांव तथा लोहाघाट से जीआईसी लोहाघाट, जयंती भवन और चांदमारी तक अभियान चलाया जाएगा।
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि सभी लोग इस अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाएं और प्लास्टिक मुक्त, स्वच्छ एवं स्वस्थ चम्पावत के निर्माण में सहयोग करें।

