चम्पावत 16 सितम्बर 2025,
*17 सितम्बर 2025 को भी गौरल चौड़ मैदान, चम्पावत में बहुदेशीय शिविर का होगा आयोजन।*
जनपद चम्पावत में दिनांक 17 सितम्बर 2025 को गौरल चौड़ मैदान में बहुदेशीय शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा जनहित की सेवाएँ एक ही मंच पर उपलब्ध कराई जाएँगी।
इस बहुदेशीय शिविर का उद्देश्य ग्रामीण व शहरी जनता तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना तथा विभिन्न सेवाओं को सरल और सुलभ तरीके से उपलब्ध कराना है।
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने आमजन से अपील की है कि वे इस दो दिवसीय शिविर में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर विभिन्न विभागों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ उठाएँ।

