ग्रामसभा गुदमी में भ्रष्टाचार की परतें खुलीं, जांच का पहला चरण पूरा

ग्रामसभा गुदमी में भ्रष्टाचार की परतें खुलीं, जांच का पहला चरण पूरा

टनकपुर/चम्पावत। ग्रामसभा गुदमी में वित्त आयोग और मनरेगा से कराए गए कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की आशंका पर आखिरकार जांच शुरू हो गई है। खंड विकास अधिकारी चम्पावत के निर्देश पर मंगलवार को जांच टीम गांव पहुंची। टीम में सहायक विकास अधिकारी राकेश नाथ गोस्वामी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी विपिन सिंह बिष्ट तथा ग्राम निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता वरुण कुमार गौतम शामिल रहे।

जांच की शुरुआत पंचायत भवन में हुई, जहां शिकायतकर्ता ने दर्जनों ग्रामीणों की मौजूदगी में अपने लगाए गए सभी 12 बिंदुओं को विस्तार से रखा। ग्रामीणों ने भी खुलेआम कहा कि कार्यों में भारी अनियमितता हुई है और सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है।

जांच अधिकारियों ने पंचायत भवन व रामलीला मंच पर लगाए गए टाइल, स्वजल योजना से बने सामुदायिक शौचालय और ग्राम पंचायत निधि से बनी सड़कों का निरीक्षण किया। इन कार्यों की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने सवाल उठाए और मौके पर ही भ्रष्टाचार की ओर इशारा किया।

जांच के दौरान आरोपी जसवंत बसेड़ा ने निरीक्षण को प्रभावित करने की कोशिश की और सड़कों का दौरा करवाया। वहीं, पूर्व ग्राम प्रधान विनीता राणा स्वास्थ्य का हवाला देकर मौके से चली गईं। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी रीता बिष्ट जांच में एक भी अभिलेख साथ नहीं लाई, जबकि खंड विकास अधिकारी के आदेश में यह साफ़ लिखा था कि सभी दस्तावेज़ जांच टीम को दिखाना अनिवार्य है। इससे संदेह और गहरा हो गया कि कहीं अभिलेख जानबूझकर छिपाए तो नहीं जा रहे।

ग्रामीणों का कहना है कि बिना बिल और रिकॉर्ड के किए गए कार्य भ्रष्टाचार को साबित करते हैं। पंचायत भवन की छत से पानी टपकना और सिंचाई विभाग की भूमि पर शौचालय का निर्माण करना, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी द्वारा बिल न देना और आज कोई भी कागज साथ न लाना पहले ही कई गड़बड़ियों को उजागर करता है।

आज की कार्यवाही को जांच का पहला चरण माना गया है, जिसमें केवल सड़कें, पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया गया। शिकायत में दर्ज अन्य कार्यों की जांच अभी बाकी है।

ग्रामवासियों ने मांग की है कि जांच को बीच में अधूरा न छोड़ा जाए और सभी बिंदुओं पर निष्पक्ष कार्रवाई हो। ग्रामीणों का कहना है कि तभी ग्रामसभा गुदमी में हुए वास्तविक भ्रष्टाचार की पूरी तस्वीर सामने आ पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *