जनपद चंपावत में नामिका अधिवक्ता के एक पद हेतु आवेदन आमंत्रित, 15 दिन में करें आवेदन*
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद चंपावत में नामिका अधिवक्ता (Panel Lawyer) के एक रिक्त पद पर आबद्धता हेतु शासन से नया पैनल उपलब्ध कराने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस पद के लिए ऐसे अधिवक्ताओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जो फौजदारी (Criminal) कार्यों में दक्ष हों तथा जिन्होंने न्यूनतम पाँच (05) वर्ष तक फौजदारी वादों से संबंधित मामलों की पैरवी की हो।
इच्छुक अधिवक्ता निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन के साथ प्रमाणित कार्य विवरण तथा शैक्षणिक और व्यावसायिक योग्यता संबंधी सभी प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा। आवेदन पत्र दो प्रतियों में जिलाधिकारी कार्यालय, चंपावत में प्रस्तुत किए जाने हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि विज्ञप्ति जारी होने की तिथि से 15 दिन के भीतर निर्धारित की गई है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय सीमा के बाद प्राप्त होने वाले किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी कहा है कि यदि कोई आवेदक किसी अन्य पद जैसे सरकारी वकील, विधि कॉलेज में पूर्णकालिक विधि प्रवक्ता, ओथ कमिश्नर, नोटरी, विवाह अधिकारी, एमिक्स क्यूरी आदि पद पर कार्यरत है, तो उसे आवेदन पत्र में यह स्पष्ट लिखना होगा कि चयनित होने की स्थिति में वे उक्त सभी पदों से त्यागपत्र दे देंगे। इसी प्रकार, यदि कोई आवेदक किसी राजनीतिक दल का सदस्य अथवा पदाधिकारी है, तो उन्हें भी लिखित आश्वासन देना अनिवार्य होगा कि चयन होने पर वे राजनीतिक पद अथवा सदस्यता से त्यागपत्र दे देंगे।

