चम्पावत 18 अक्टूबर 2025,
*जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को दी दीपावली सहित समस्त त्यौहारों की हार्दिक शुभकामनाएं*
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने जनपद वासियों को दीपों के त्योहार दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा एवं भैया दूज की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने समस्त जनपद वासियों के बेहतर स्वास्थ्य, मंगलमय जीवन और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग खुशियों के इस त्योहार को अपने परिवार और बच्चों के साथ मनाएँ। है
श्री कुमार ने जनपद वासियों से इको-फ्रेंडली (पर्यावरण-हितैषी) दीपावली मनाने की अपील की है, ताकि हमारा पर्यावरण स्वच्छ और सुरक्षित रहे। इसके साथ ही, उन्होंने प्रत्येक नागरिक से देश की समृद्धि के लिए “एक दिया देश की समृद्धि के नाम” जलाने का आह्वान किया है।
जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से त्योहारों के अवसर पर ‘वोकल फॉर लोकल’ (Vocal for Local) की भावना के अनुरूप स्थानीय उत्पादों की खरीदारी करने और सुरक्षित तरीके से दीपावली त्योहार मनाने की भी अपील की है।

