चम्पावत 19 अक्टूबर 2025,
*मुख्यमंत्री घोषणाओं को गुणवत्तापूर्वक और समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार लगातार कर रहे हैं विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण*
*₹146.86 लाख की लागत से टनकपुर के नायकगोठ में बन रही गौशाला का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण — मुख्यमंत्री की घोषणा को धरातल पर उतारने की दिशा में तेज़ी*
मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और गुणवत्ता युक्त निर्माण कार्य सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार लगातार विकास कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने रविवार को टनकपुर क्षेत्र के नायकगोठ में ₹146.86 लाख की लागत से नगर पालिका परिषद, टनकपुर द्वारा निर्मित की जा रही गौशाला का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण स्थल पर पहुँचकर कार्य की गुणवत्ता, निर्माण सामग्री के उपयोग, श्रमिकों की उपस्थिति एवं कार्य की प्रगति स्थिति की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या घटिया सामग्री का प्रयोग न किया जाए, तथा समस्त कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किए जाएँ।


