टनकपुर में 240 पशुपालकों को बरसीम एवं जई चारा बीज का वितरण*

चम्पावत 25 अक्टूबर 2025,

*टनकपुर में 240 पशुपालकों को बरसीम एवं जई चारा बीज का वितरण*

पशुपालकों की आजीविका संवर्धन एवं पशुधन पोषण सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए आज राजकीय पशु चिकित्सालय टनकपुर में चारा बीज वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 240 पशुपालकों को 218 किलोग्राम बरसीम बीज तथा 435 किलोग्राम जई बीज का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के माध्यम से विभागीय अधिकारियों ने पशुपालकों को हरे चारे के महत्व, बीज बुवाई की तकनीक तथा पोषक आहार की वैज्ञानिक विधियों की जानकारी भी प्रदान की। उन्होंने बताया कि बरसीम और जई जैसे उच्च गुणवत्ता वाले चारे की खेती से पशुओं की उत्पादकता में वृद्धि होती है, जिससे दुग्ध उत्पादन में भी सकारात्मक सुधार देखने को मिलता है।

कार्यक्रम के दौरान पशुपालकों को पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई, जिससे वे अपने पशुधन के बेहतर रखरखाव के साथ-साथ आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें।

इस अवसर पर पशु चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य विभागीय कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *