*नई सड़क योजनाओं के लिए पीएमजीएसवाई सर्वे ऐप खोला गया, योग्य ग्रामों से प्रस्ताव आमंत्रित*

चम्पावत 29 अक्टूबर 2025,

*नई सड़क योजनाओं के लिए पीएमजीएसवाई सर्वे ऐप खोला गया, योग्य ग्रामों से प्रस्ताव आमंत्रित*

*प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत नई मोटर मार्ग योजनाओं के प्रस्ताव हेतु सर्वे ऐप खोला गया, ग्रामों के वे तोक जिनकी आबादी 250 से अधिक और सड़क से दूरी 1.50 किमी से अधिक है, उनके प्रस्ताव 02 नवम्बर तक आमंत्रित*

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क संपर्क बढ़ाने एवं अवसंरचना सुदृढ़ करने के उद्देश्य से नई मोटर मार्ग योजनाओं के प्रस्ताव हेतु सर्वे ऐप खोला गया है। इस प्रक्रिया का उद्देश्य उन ग्रामों और तोकों को सड़क संपर्क से जोड़ना है जो अब तक मोटर मार्ग से वंचित हैं।

इस प्रक्रिया के अंतर्गत ऐसे ग्रामों के तोक सम्मिलित किए जाएंगे जिनकी जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार 250 से अधिक है तथा निकटतम मोटर मार्ग से उनकी पैदल दूरी 1.50 किलोमीटर या अधिक है। वहीं सीमांत (बॉर्डर) ब्लॉक के लिए यह दूरी 10.00 किलोमीटर तक मान्य होगी, ताकि दुर्गम एवं सीमा क्षेत्र के निवासियों को भी बेहतर आवागमन सुविधा मिल सके।

अधिसासी अभियंता, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, लोहाघाट श्री बी. नैनवाल ने बताया कि जनपद चंपावत के ऐसे सभी ग्रामों के तोक जो उपरोक्त मानकों को पूर्ण करते हैं, अपने प्रस्ताव दिनांक 02 नवम्बर 2025 तक कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह सर्वे ऐप आधारित प्रक्रिया है, जिससे योजनाओं का चयन और प्राथमिकता निर्धारण पारदर्शी एवं तथ्यपरक ढंग से किया जा सकेगा।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रस्ताव के साथ संबंधित तोक की जनसंख्या का प्रमाण पत्र सम्बन्धित खंड विकास अधिकारी (BDO) कार्यालय से अनिवार्य रूप से प्राप्त कर संलग्न करना होगा।

श्री नैनवाल ने जनपद के ग्राम प्रधानों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे इस प्रक्रिया में सक्रिय रूप से सहयोग करें ताकि जनपद के अधिक से अधिक दुर्गम तोक सड़क संपर्क से जुड़ सकें।

प्रस्ताव प्राप्त करने की अंतिम तिथि – 02 नवम्बर 2025

प्रस्ताव जमा करने का स्थान – अधिसासी अभियंता, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, चम्पावत व लोहाघाट कार्यालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *